coronavirus

कोविद-19 रिसोर्स सेंटर

वैश्विक महामारी संबंधी सही सूचना,विश्वसनीय जानकारी के लिए आपका साथी

हम इस पोर्टल द्वारा आप तक लाते हैं कोरोना-संकट के दौरान आपके स्वास्थ्य से जुड़ी हर विश्वसनीय जानकारी.

वैश्विक महामारी प्रकोप दिन पर दिन बढ़ रहा है ऐसे में आप तक इससे सम्बन्धित सही सूचना और जानकारी लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है ताकि आप घबराएं नहीं | ज़रूरत की इस घड़ी में हम सरकार तथा प्रशासन द्वारा जनहित में जारी हर सूचना आप तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध है | ताकि हम सब इस संकट की घड़ी से सकुशल बाहर निकल आयें |

कोरोना से स्वयं का बचाव कैसे करें?

कोरोनावायरस क्या है?

कोरोनावायरस परिवार के वायरस से इंसानों और जानवरों में श्वसन संक्रमण का जोखिम हो सकता है| सर्दी-ज़ुकाम भी इस वायरस के कारण होने वाली कुछ बीमारियों में से एक है। अभी हाल ही में खोजे गए कोरोनावायरस घातक कोविद-19 बीमारी के कारण हैं।
कोविद-19 का प्रकोप चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ और विश्व स्तर पर फैल गया है। डब्लूएचओ ने इसे "नियंत्रण में की जा सकने वाली वैश्विक महामारी" घोषित किया है|


 

क्या कोविद-19 कोरोनावायरस से अलग है?

नहीं, ऐसा नहीं है। कोरोनावायरस के कारण होने वाली बीमारी को कोविद-19 कहा जाता है|

कोरोनावायरस के लक्षण क्या हैं?

कोरोना वायरस के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और धीरे-धीरे शुरू होते हैं। कुछ मामले ऐसे भी होते हैं, जहाँ लोग संक्रमित हो जाते हैं लेकिन उनमें कोई लक्षण विकसित नहीं होते और वह पूरी तरह से ठीक महसूस करते हैं।सामान्यत: कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण इस प्रकार हैं :

  • सांस लेने में तकलीफ़
  • बुखार
  • थकान
  • सूखी खांसी
  • शरीर में दर्दें
  • बंद या बहती नाक
  • गले में खराश
  • दस्त, आदि ।

 

कोविद-19 कैसे फैलता है ?

कोविद-19 एक संक्रामक बीमारी है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क से फैलती है।

  1. जब संक्रमित व्यक्ति बिना मास्क के किसी अन्य व्यक्ति के निकट खांसता या साँस छोड़ता है।
  2. जब लोग दूषित सतहों के संपर्क में आते हैं|

 

आप किस तरह से कोरोनावायरस से अपना बचाव कर सकते हैं?

  • भीड़-भाड़ से दूर रहें| सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े नियमों का पालन करें!
  • हाथों को अल्कोहल आधारित हैण्ड रब से साफ़ करें या उन्हें साबुन और पानी से धोएं।
  • खांसी या छींकने वाले व्यक्तियों से अपने और उनके बीच की दूरी बनाए रखें।
  • आँखों, नाक और मुंह को छूने से बचे।
  • यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो घर पर रहें, बाहर न जायें।
  • धूम्रपान न करें |

क्या कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है ?

नहीं, लिखे जाने तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है | दुनिया भर के वैज्ञानिक इस पर काम करने पर जुटे हैं और कई ट्रायल्स भी किये जा रहे हैं ताकि इस बीमारी पर काबू पाया जा सके|


 

कोरोनावायरस कितना घातक हो सकता है?

लगभग 80% लोग बिना किसी विशेष उपचार के इस बीमारी से उबर चुके हैं। यह रोग केवल कमजोर रोग प्रतिरोधक प्रणाली और उच्च रक्तचाप, हृदय की समस्याओं या मधुमेह जैसी अंतर्निहित समस्याओं वाले बुजुर्ग लोगों को मुख्यत: प्रभावित करता है। उचित चिकित्सा देखभाल और मार्गदर्शन से 100% रिकवरी संभव है।

मास्क का उपयोग कब करें?

मास्क का उपयोग बीमार होने पर, खांसी या छींकें आने की स्थिति में करें| इसके साथ-साथ सभी को घर से बाहर जाते वक्त मास्क का प्रयोग करना चाहिए|


 

मास्क को किस तरह लगाएँ, इस्तेमाल करें, उतारे और नष्ट करें?

मास्क लगाने से पहले हाथों को साबुन और पानी से साफ करें। एकल उपयोग मास्क का पुन: उपयोग न करें। उपयोग में लाते समय मास्क को मत छुएँ । मास्क को पीछे से उतारे और सही तरीके से नष्ट करें।

ऐप डाउनलोड करें

यह स्वास्थ्य सूचना पोर्टल आपको कभी भी, कहीं भी स्वास्थ्य-संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। फिर चाहे आप बीमारियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी की तलाश कर रहे हों या मेडिकल या डायग्नोस्टिक प्रक्रिया को समझने की कोशिश कर रहे हों, यह पोर्टल मूल्यवान और विश्वसनीय फ़र्स्ट हैंड जानकारी का भंडार है।